पूर्णिया, सितम्बर 13 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का सशैक्षणिक गतिविधि आधारित मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधान मुजाहिद आलम ने बताया कि इस मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों के अंक परीक्षा प्रपत्र पर अंकित किए गए। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की निर्देशानुसार 13 और 25 सितंबर को परीक्षा नहीं ली जाएगी। इसके चलते कक्षा सात और आठ की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा तथा कक्षा सात की अन्य विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इन परीक्षाओं की नई तिथि 17 और 18 सितंबर निर्धारित की गई है। इस बार कुल 64 छात्र-छात्राओं ने मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया। प्रधान मुजाहिद आलम ने यह भी बताया कि शेष परीक्षाएं 16 सितंबर से 18 सितंबर तक संपन्न की जाएंगी। विद्यालय के सभी शिक्षक सक्र...