मधेपुरा, नवम्बर 12 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूर्व गोढ़ियारी सिंगारपुर में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। मौके पर चेतना सत्र में बच्चों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। वहीं मौलाना आजाद के जीवन से जुड़े फोटो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। बच्चों के लिए बताओ तो जाने शीर्षक के तहत क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों और बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधान शिक्षक मंजर आलम ने बताया कि मौलाना आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता,उत्कृष्ट लेखक व शिक्षाविद रहे। मौके पर शिक्षक नूर कौशर, राजेश कुमार राणा, शिक्षिका वीणा कुमारी आदि उपस्थित थे। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ...