पिथौरागढ़, सितम्बर 2 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रतीकात्मक व व्यावहारिक रूप से न्याय के प्रसार में भागीदार बनाना है। जिससे शिक्षक अधिकारों,कर्तव्यों व कानून के तहत उपलब्ध उपायों के बारे में जागरूकता फैला सके। सचिव ने बताया कि इस दौरान विद्यालयों के मध्य निबन्ध प्रतियोगिता भी करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...