नोएडा, जून 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को शिक्षा गुणवत्ता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसआरजी और एआरपी उपस्थित रहे। उन्हें सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने वाली हैं। एक जुलाई से सभी विद्यालय दोबारा से छात्रों के लिए खुलेंगे। छुट्टियों के दौरान छात्र पढ़ाई पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं, इस कारण उन्हें वापस से विद्यालय में आने पर पढ़ाई के माहौल में ढालना पड़ता है। इसको देखते हुए जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को बैठक आयोजित की। बैठक में एसआरजी और आईआरपी को कक्षा एक और दो के छात्रों को तय समय से पहले निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही, उनसे विद्यालयों में जाकर छात्रों की समय-समय ...