छपरा, अक्टूबर 13 -- छपरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जिले के सभी विद्यालयों में टैबलेट वितरण को लेकर आदेश जारी किया गया है। निर्देश के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों को दो, मध्य विद्यालयों को दो तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को तीन टैबलेट दिए जाएंगे। वितरण 14 से 18 अक्टूबर तक प्रखंडवार किया जाएगा। डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कंप्यूटर शिक्षकों की उपस्थिति में टैबलेट वितरण कराएं। विद्यालय प्रधानाध्यापक टैबलेट का आई एम ई आई, सीरियल नंबर, तथा शिक्षक के नाम सहित विवरण ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...