बहराइच, अक्टूबर 10 -- कैसरगंज। थाना कैसरगंज में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने निजी विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकार एवं आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना रहा। प्रभारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षित शौचालय, प्रवेश द्वार आदि की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, जिससे बालिकाएं सुरक्षित हो सकें। इस अवसर पर डॉ.अरशद मदनी, मोहित यादव, सुरजीत गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, हरिशंकर पांडेय, बनमाली शर्मा, सना वारसी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...