कानपुर, दिसम्बर 23 -- कालपी, संवाददाता। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी के निर्देश पर महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी, विधालय की शिक्षिकाओं , छात्राओं की मौजूदगी में कालपी नगर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 चलाया गया। इस दौरान छात्राओं तथा शिक्षिकाओं की मौजूदगी में रैली निकाली गई तथा विधालयो के आसपास तथा भीड़-भाड़ वाले इलाको में घूम-घूम कर महिलाओं , छात्राओं को जागरूक करके शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया। महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी, महिला सिपाहियों संध्या यादव, प्रीति, नेहा, आदि ने भीड़ भाड़ वाले मुन्ना फुल पावर बाईपास चौराहे मे मिशन शक्ति सम्बंधित बुकलेट को बांटते हुये सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्वन की जानक...