प्रयागराज, मई 30 -- ईसीसी के अर्थशास्त्र विभाग में विदाई समारोह हुआ। इसमें रिटायर होने वाले शिक्षकों को विदाई दी गई। विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग से 30 जून को रिटायर हो रहे प्रो. विवेक कुमार निगम और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एल हर्मिट, कर्मचारी ध्रुव कुमार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. अरुण एस मोजेज़ और प्रो. सिंह ने स्मृति चिह्न भेंटकर सभी को सम्मानित किया। प्रो. निगम ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध ऐसा है कि दोनों ही कभी रिटायर नहीं होते हैं। विद्यार्थी ही शिक्षक की पूंजी हैं। प्राचार्य प्रोफेसर मोजेज ने प्रो निगम और डॉ. हरमीट को महाविद्यालय के लोकप्रिय शिक्षकों में से एक बताया। कहा कि डॉ निगम कठिन से कठिन विषयों को बहुत ही आसानी से समझने के लिए जाने जाते रहे हैं। प्रो मोजैज ने विद्यार्थियों को भविष्य...