सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में चल रहे चार दिवसीय इमोशनल वेल बीइंग कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यशाला के अंत में शिक्षकों ने रोचक तरीके से एक दूसरे को प्रमाणपत्र प्रदान किए। शिक्षकों ने इसे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कार्यशालाओं में से एक बताते हुए कहा कि वे स्वपूर्ण से मिली सीख को अपने व्यक्तिगत जीवन में अपनाएंगे और छात्रों तक भी पहुंचाएंगे। उत्साहित शिक्षक अब जल्द से जल्द अपने विद्यालयों में स्वपूर्ण कालांश के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच यह पाठ्यक्रम ले जाने के लिए उत्सुक हैं। स्वपूर्ण कालांश के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा नौ में सामाजिक‑भावनात्मक सीख, 21वीं सदी के कौशल तथा करियर जागरूकता पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे। समग्र श...