लखनऊ, दिसम्बर 14 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून के परेड ग्राउंड में मना। अधिवेशन के बारे में रविवार को कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने प्रेसवार्ता में बताया कि वर्ष 2025-26 में परिषद ने 76,98,448 नए सदस्य बनाकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। साथ ही परिषद की ओर से पारित पांच प्रमुख प्रस्ताव शिक्षा, बांग्लादेशी घुसपैठ, प्राकृतिक आपदा, विभाजनकारी ताकत तथा समाज परिवर्तन विषय पर चर्चा की। पुष्पेंद्र ने बताया कि अधिवेशन 28 से 30 नवंबर तक चला, जिसमें संगठनात्मक विकास, शैक्षिक नीतियों तथा सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दों पर गंभीर विचार विमर्श कर अहम निर्णय लिए गए। अधिवेशन में सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजकिशोर तिवारी...