साहिबगंज, अगस्त 29 -- बोरियो, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार तत्वाधान में गुरुवार को बोरियो ग्वाला मोड़ में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फुंका गया। मौके पर परिषद के जिला संयोजक संजय दादा ने आरोप लगाया कि सविंधान बचाने की बात करने वाला मुख्यमंत्री छात्र संघ चुनाव में चुनाव की जगह चयन प्रक्रिया लाकर लोकतंत्र का गला घोटने का षडयंत्र कर रही है। सरकार छात्रों की आवाज दबाने की साजिश कर रही है। यह सविंधान व लोकतंत्र विरोधी है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार ने कहा कि यदि सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है तो छात्र सड़कों पर उतरेंगे और उलगुलान होगा। परिषद सदस्यों ने मांग की कि छात्र संघ चुनाव में चुनाव प्रक्रिया बहाल की जाए औ...