पलामू, नवम्बर 15 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहन शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर निकले‌। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुरक्षित बस से 38 भैया-बहन एवं 10 आचार्य को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस क्रम में विद्यार्थियों को राजगीर के वेणु वन जिसे मगध के सम्राट जरासंध ने भगवान बुद्ध के विहार के लिए बनवाया था, का विशेष भ्रमण कराया जाएगा। जरासंध का अखाड़ा एवं विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। नालंदा विश्वविद्यालय एवं पावापुरी का परिभ्रमण भी टीम करेगी। आचार्य हंसराज गुप्ता, मोहन ठाकुर, नीलिमा मेहता, सोनम कुमारी, मोनिका कुमारी आदि मौके पर सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...