भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहा है। यही वजह है कि उन्हें शोध के अलावा स्टार्टअप को लेकर भी प्रेरित कर रहा है, ताकि बीएयू में पढ़ाई पूरी करते हुए वे अपने आइडिया से बेहतर मुकाम हासिल कर सकें। इस व्यवस्था के तहत कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिया है। उन्होंने विभागों के हेड के माध्यम से विद्यार्थियों से स्टार्टअप आइडिया लेने को कहा है। सभी विभागों से आइडिया आने के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी। उसमें से बेहतर आइडिया का चयन किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को नवाचार के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। बीएयू सबएग्रीस के माध्यम से स्टार्टअप को नया आयाम दे रहा है। अब तक 100 से ज्यादा स्टार्टअप का चयन...