पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद प्रखंड के कठौंधा गांव स्थित ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल परिसर में नवोदय रिहल्सल प्रैक्टिस मॉक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 38 विद्यार्थी शामिल हुए। नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी। प्रवेश पत्र डाउन लोड होना शुरू हो गया है। संचालक ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस तरह के मौक परीक्षा से बच्चों में परीक्षा का डर खत्म होता है । स्कूल के निदेशक रंजीत तिवारी ने कहा कि पांचवी कक्षा के बच्चों का मनोविज्ञान किस तरह काम करता है उस पर आधारित ये प्रश्न पत्र बनाएं गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...