सोनभद्र, सितम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। डी ए वी पब्लिक स्कूल,परासी में प्रज्ञान पर आधारित व्याख्यान का आयोजन 13 सितंबर को किया गया। मुख्य वक्ता पाणि पंकज पांडेय प्रबंधक मानव संसाधन/कल्याण एनसीएल व प्राचार्या रचना दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यालय परिसर को भक्तिभाव से रसविभोर कर दिया । मुख्य वक्ता ने कहा कि बदले परिवेश में अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है। यह जानना जरूरी है कि समाज का चेहरा विकृत क्यों हो रहा है ? इस विकृति से बचना है तो विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार पैदा करने होंगे। आज की शिक्षा प्रणाली भौतिक हो गई है, जिससे नैतिकता का पतन हो रहा है। विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना अति आवश्यक है। शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।संचालन सरोज चौधरी और श्वेता ...