रांची, जुलाई 31 -- रांची। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सरस्वती एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोड़ेया में गुरुवार को विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया। छात्रों ने एक-एक पौधा लगाकर मातृप्रेम और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। स्कूल के कोषाध्यक्ष जयनाथ साहू, डॉ रविंद्र कुमार, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, जेबा व सोनाक्षी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...