गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और ठोस कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था। संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग डस्टबिन का उपयोग करें और 3आर सिद्धांत (रिड्यूस, रीयूज, रिसायकल) को अपनाएं, ताकि कचरे की मात्रा कम हो सके। पार्षद राज सिंह अमित भडाना ने सभी से जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पौधे लगाने का आह्वान किया, जबकि श्रीमती प्रिंका यादव ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर...