नोएडा, अप्रैल 8 -- ग्रेटर नोएडा। कैंब्रिज विद्यालय में मंगलवार को फाउंडेशन दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। इससे पहले विद्यालय के संस्थापक एसी देब को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय संचालक विक्रम रॉय ने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्कूल के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। बीते वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय संचालक विक्रम रॉय, विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...