आगरा, फरवरी 15 -- गीता ज्ञान गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी आकाश अग्रवाल ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर मल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। प्रबंधक राजेन्द्र उपाध्याय ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले कक्षा 10 वं 12 के तीन तीनविद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सोनिया नागपाल, महेश शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...