मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मिशन शक्ति चरण 5.0 के अंतर्गत छाता गांव में महिला जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। रैली की शुरुआत संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर से की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण देश का गौरव है जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। संस्कृति विवि के नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा. केके पाराशर ने गांव में लोगों को बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लगभग 10 महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केंद्र सरकार की योजना है, सुकन्या स...