बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं। मदर एथीना स्कूल के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने यहां विविध प्रकार के पेड़-पौधों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं उनके बारे में शोध के विषय में भी ज्ञान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने देहरादून में प्रसिद्ध पैसिफिक मॉल का भी भ्रमण किया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद स्थलों को देखकर जीवन में कुछ करने व बनने की अभिप्रेरणा भी जाग्रत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...