प्रयागराज, अप्रैल 26 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को दिखाया। विद्यार्थियों की गतिविधियां राष्ट्रीय वन जीव सप्ताह, पृथ्वी दिवस और बुक मंथ आदि पर केंद्रित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा चार के छात्रों ने कविता पाठ से किया। कक्षा पांच के बच्चों ने भी रचनात्मक अभिव्यक्ति और व्याख्यात्मक कौशल दिखाया। कक्षा तीन के बच्चों ने द जंगल बुक की कहानी के दृश्य वॉइसेज ऑफ द जंगल की प्रस्तुति दी। कक्षा पांच के छात्रों ने अपने पसंदीदा परी कथा पात्रों के रूप में तैयार होकर कथा के संवादों की अभिव्यक्ति दी। कक्षा एक व दो के बच्चों ने 'समर फ्रूट बाउल को प्रदर्शित किया तो कक्षा दो के छात्रों ने 'स्पर्श करके वस्तुओं की पहचान जैसी गतिविधियों म...