मथुरा, अक्टूबर 27 -- किसानों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों से लेकर खेती के हर पहलू को समझने के उद्देश्य से जीएलए विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा बीएससी (ऑनर्स) कृषि एवं एमएससी (कृषि) के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान एवं अनुभवात्मक अधिगम प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मोदिपुरम, मेरठ का भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया और हरित क्रांति के इतिहास, आधुनिक कृषि अनुसंधान कार्यों तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सरदार वल्लभभाई पटेल कृ...