संभल, दिसम्बर 19 -- रामबाग रोड के न्यू सत्यम एकेडमी में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष आज की मुख्य अतिथि डीएसओ प्रमिला भारती, प्रबन्धक नमिता चौधरी, प्रधानाचार्य एससी गंगवार, उप प्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता के ने दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। विद्यालय के हेड बॉय द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर सभी विद्यार्थियों को खेल भावना, अनुशासन और एकता का प्रेरणादायक संदेश दिया। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन पर खो-खो, कबड्डी, रग्बी, सॉफ्टबॉल और रिले रेस, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा लूडो, कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र गंगवार ने विद्यार्थियों से...