देवघर, फरवरी 28 -- मधुपुर। बावनबीघा अवस्थित चाणक्य टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएड के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के माध्यम से शिक्षक की विशेषताओं और आवश्यक कुशलताओं को प्रशिक्षकों ने विस्तार पूर्वक अवगत कराया। शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को मसानजोर डैम दुमका ले जाया गया। वहां पर्यावरणीय, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक महत्व की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार पटेल ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्र-छात्राओं में कार्य कुशलता और दक्षता हासिल होती है। छात्र-छात्राएं नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करें। ताकि भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर व्याख्याता अखिलेश कुमार यादव, अजय चौहान, संजीव प्रसाद, सल्लू स...