लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय में योग पुस्तकों का सामूहिक वाचन बुधवार को हुआ। यहां विद्यार्थियों संग शिक्षकगण और कर्मचारियों ने कई पुस्तकों का वाचन किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत यह आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आशुतोष पांडेय समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...