चतरा, जुलाई 26 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। जन विकास केन्द्र हजारीबाग में जेवियर सोसल सर्विस संस्था रांची के ग्रामीण प्रबंधन के तीस विद्यार्थियों ने चतरा जिले के पत्थलगड्डा प्रखण्ड अंतर्गत नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत के सायल, मेराल,जोरी व अन्य गांवों में क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान जन विकास केन्द्र, हजारीबाग के द्वारा किये गए कार्य जैसे तालाब, कूप, बर्मी कम्पोस्ट, शेड, सिमरालता, सुअर पालन केन्द्र, लाह की खेती, श्री विधि धान की खेती एवं महिला समूह, किसान समूह से मिलकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त किया, साथ ही उसे विद्यार्थियों ने अध्ययन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...