पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर। जनता शिवरात्रि कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। शिक्षक और विद्यार्थियों ने संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया। प्राचार्य ने संविधान सभा के गठन से लेकर संविधान निर्माण तक के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया सबसे बड़ा संविधान है। प्रो. बर्नाड टोप्पो, प्रो.रवि रौशन मिंज, स्वीटी बाला, मशरिक जहां, डॉ प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, विवेकानंद सिंह, संजीव दफ्तुवार आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...