लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति तहजीब की ओर से एंटी-रैगिंग सप्ताह के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां छात्रों ने रैगिंग के दुष्प्रभावों और कानूनी परिणामों को दिखाते हुए रचनात्मक पोस्टर बनाए। इससे पहले मंगलवार को प्लेज सेरेमनी के साथ शुरू हुए एंटी-रैगिंग सप्ताह में छात्रों ने रैगिंग न करने और न सहने की शपथ ली। यह शपथ ऑनलाइन गुगल फॉर्म के जरिए भी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...