प्रयागराज, मई 24 -- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत शनिवार को स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में समारोह हुआ। इसमें बीयूएमएस पाठ्यक्रम के विभिन्न बैच के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सभासद सुनीता दरबारी ने कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा को स्मार्ट फोन जैसे उपकरणों की सहायता से और अधिक प्रभावशाली और सुलभ बनाया जा सकता है। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रो. नजीब हंजला अमार ने की। संचालन और समन्वय डॉ. उसामा अहमद, डॉ. अरशद काफी, डॉ. सना अख्तर और डाक्टर नदीम अहमद ने किया। बताया कि स्मार्ट फोन विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण, ई-बुक्स, यूनानी मेडिकल सामग्री, वीडियो लेक्चर्स, डिजिटल लाइब्रेरी आदि तक सरलता से पहुंच प्रदान करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता में वृद्धि होगी। कमेटी के अध्यक्ष ...