गंगापार, जुलाई 5 -- शनिवार को क्षेत्र के सावित्री देवी महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशाक्तिकरण योजना के अन्तर्गत एमएससी के उत्तीर्ण छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। प्रबन्धक ज्ञान सिंह पटेल ने छात्रों को टैबलेट वितरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समीर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक छात्र/छात्राओं को विवेकानन्द जी से प्रेरणा लेकर तकनीकी शिक्षा में टैबलेट की सार्थकता को सिद्ध करना होगा। कार्यक्रम का संचालन आसमानन्द ने किया। इस अवसर पर आरके श्रीवास्तव, संदीप पटेल, शिवम प्रजापति, चन्द्रशेखर सिंह, शिवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, रवि सिंह पटेल, अंशुमान प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, आंचल सिंह, नेजल चौरसिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...