गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के विभाग द्वारा आयोजित गणित एप्टीट्यूड टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को गणित की पुस्तकें भेट कर सम्मानित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयार करना है। इस अवसर पर, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश कुमार गुप्त ने कहा कि यह विशेष टेस्ट सीरीज बीएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जो उनकी शैक्षणिक और प्रतियोगी, दोनों स्तरों पर तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...