चम्पावत, दिसम्बर 4 -- पाटी। रिटायर्ड प्रधानाध्यापक जीडी गहतोड़ी ने अपने स्व.भतीजे संदीप गहतोड़ी की स्मृति में प्रावि जैरोली और जूहा बिसारी के बच्चों को स्टेशनरी बांटी। स्व.संदीप के पिताजी माधवानन्द गहतोड़ी ने राउप्रावि बिसारी को एक लाख और प्रावि जैरोली को पचास हजार की एफडी दी। जिसके वार्षिक ब्याज से प्रति वर्ष कक्षा एक से आठवी तक कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम में लक्ष्मी गहतोड़ी, प्रधान मीना पचौली, रवीश पचौली, ललिता देवी, रेखा देवी, पुष्पा गहतोड़ी, सुशीला जोशी, मनीषा, ललिता, सुनीता, लता, धीरज जोशी, संदीप कुमार, किरन लता आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...