गाजीपुर, मई 1 -- सादात। बापू इंटर कालेज सादात में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक सुशील सिंह की तरफ से गुरुवार को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। प्रबन्धक सुशील सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ेगा और गरीब छात्र-छात्राओं को सहयोग मिलेगा। प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने बताया कि कक्षा छह से 12वीं तक के नवागत छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। शिक्षक कैलाश राम, हृदयेश मिश्र, हीरालाल प्रजापति, विजय कुमार यादव, सुरेंद्र मोहन, शुभम सिंह, मोहन यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...