मथुरा, नवम्बर 25 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना प्रपत्रों को भरने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। ससमय काम पूरा करने और अभिलेखों की पोर्टल पर शत-प्रतिशत त्रुटि रहित फीडिंग पर विशेष जोर है। गणना प्रपत्र भरवाने में विद्यार्थियों को भी सहयोग लिया जा रहा है। मदद करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशासन द्वारा फ्री मूवी दिखवाई जाएगी। इसके अलावा एक टी शर्ट भी प्रदान की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के लिए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील छाता के सभागार में बैठक ली। विधानसभा छाता-81 में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लग...