अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में दिशा कार्यक्रम के अंतर्गत इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के आचरण और व्यवहार से ही विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति तय होती है। वरिष्ठ छात्रों का दायित्व है कि वे नए विद्यार्थियों के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रमोद कुमार ने रैगिंग जैसी गतिविधियों के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने सीनियर को जूनियर विद्यार्थियों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन एंजेला फातिमा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...