भागलपुर, सितम्बर 24 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सेवा पर्व के अवसर पर वन प्रमंडल भागलपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के द्वारा सेवा पखवारा के बैनर तले दस हजार पौधा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक हर जिले में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा मां के नाम एक पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विधायक ईं. शैलेन्द्र ने कहा, पर्यावरण संकट को गंभीरता से समझना चाहिए और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधरोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य एसके चौधरी ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए। क्षेत्रिय रेंजर उमा शंकर राय ने कहा प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पौधा लगा...