बोकारो, मई 17 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा कोल वाशरी के छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग द्वारा प्रदत साइकिल का वितरण शुक्रवार को मुखिया चंदन कुमार सिंह व हेडमास्टर नेली रोजलीन टोपनो ने संयुक्त रूप से किया। इस विद्यालय की आठवीं कक्षा के 40 छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलने से उनमें खुशी देखी गई। इस विद्यालय को पहली बार साइकिल उपलब्ध कराया गया। पंसस धन पाल, उप मुखिया सूरज देव चौहान, सहायक शिक्षिका शरणजीत कौर, अनिल कुमार, अशोक महतो व सुमित कुमार चटर्जी सहित कई अभिभावक व विद्यार्थी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...