उरई, अप्रैल 19 -- कोंच, संवाददाता। कोंच कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक ने कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव का गुर भी सिखाया। पाठशाला में कोतवाल से शिक्षक बनकर यह सब कुछ समझाया और विद्यार्थियों के हर सवाल का जवाब दिया। कोतवाली में शनिवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112, पॉक्सो एक्ट, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोतवाल ने एक घंटे की पुलिस की कक्षा में में कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की भूमिका के साथ विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कोतवाल ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है। कहा कि जिस तरह सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते हैं, उसी तरह...