रांची, दिसम्बर 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग की प्रधानाचार्य संगीता कुमारी रवि ने विद्यार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड में विद्यालय आने का निर्देश दिया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंगलवार को ड्रेस कोड में स्कूल नहीं आने से दर्जनों बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। बताया गया कि एक माह से बच्चों को निर्देश दिया जाता था, परंतु उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा था, इसलिए उन्हें चेतावनी देकर मंगलवार को घर भेज दिया गया। संगीता रवि ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है। वहीं देखा जा रहा है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने से बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को निर्धारित ड्रेस सामान्य पोशाक के ऊपर स्वेटर या ब्लेजर पहनकर विद्यालय आने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान ...