बुलंदशहर, जनवरी 14 -- अनूपशहर। एलडीएवी इंटर कालेज में बुधवार को आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु जर्सी, स्वेटर, जूते एवं यूनिफार्म का वितरण किया गया। प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों और कक्षाओं तक सीमित नहीं है। बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनकी मूल आवश्यकताओं की पूर्ति भी उतनी ही आवश्यक है। प्रधानाचार्या शशि बाला पन्त ने कहा कि विद्यालय का दायित्व केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन की कठिनाइयों को समझकर उनका समाधान करना भी है।अभय सिन्हा, अखण्ड प्रताप सिंह, गौरव कुमार गौड़, मंजिलकान्त, भालचंद्र मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, उत्तम सिंह, सुबोध कुमार गिरी, पियूष गर्ग, विनोद कुमार, रजनी रावल, गंगा मौर्या, सीमा, कृपा शंकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...