पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय इण्टर कॉलेज झूलाघाट में जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने छात्र-छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सचिव ने विद्यार्थियों को दहेज निषेध अधिनियम, नालसा हैल्प लाइन नम्बर 15100 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में भी जानकारी दी। बाद में विद्यार्थियों के बीच सेना दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से सेवानिवृत कर्नल करम सिंह बिष्ट सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...