मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि सुख शांति भवन आमगोला और भगवानपुर सेवा केंद्र की ओर से शनिवार को विद्यार्थियों के लिए चेतना जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवानपुर हाई स्कूल परिसर में भगवानपुर सेवा केंद्र की ओर से विद्यार्थियों की आत्म-जागृति एवं सर्वांगीण विकास को प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्राचार्य शशि कुमार, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में भगवानपुर सेवा केंद्र की संचालिका बीके मीरा, बीके लक्ष्मी, बीके भास्कर, बीके रमाशंकर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...