बिजनौर, अगस्त 26 -- बिजनौर। विवेक विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल, प्रो चांसलर दीपक मित्तल, सहज गोयल, धर्मेन्द्र अग्रवाल तथा डा. राजीव कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चासंलर अमित गोयल ने नवागन्तुक छात्रों का स्वागत करते हुए उनसे विश्वविद्यालय की शैक्षिक परम्पराओं को आगे ले जाने का आह्वान किया। डीन डा. राजीव कुमार चौधरी ने स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के पुरातन एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं द्धारा अर्जित की गयी उपलब्धियों के बारे में बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर विभागाध्यक्ष डा. पुष्पा जोशी ने नवागन्तुक विद्यार्थियो ...