आगरा, जुलाई 19 -- ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की विद्यालय कैबिनेट का गठन करते हुए भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को अनुशासन की जिम्मेदारी देते हुए विभिन्न पदों पर नेतृत्तव की जिम्मेदारी दी गई। शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक लाखन सिंह कुशवाह ने वाइस प्रेसिडेंट देव कुशवाह व यूनिट एक की डायरेक्टर मेघा कुशवाह और प्रधानाचार्य डॉ.रुपिंदर कौर की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रबंधक ने विद्यालय केबिनेट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर कहा कि देश की प्रगति एक अच्छे नेता की कार्य कुशलता पर निर्भर करती है। सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी से अपना कार्य करने का आश्वासन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...