पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर। वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन के पदधारी विकास यादव ने कहा है कि झारखंड सरकार विद्यार्थियों के हक को मार रही है। पिछड़े वर्ग के छात्रों को हर साल जो छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी, परंतु पिछले दो सालों से जारी नहीं की जा रही है। छात्र-छात्राओं में झारखंड सरकार के खिलाफ काफी रोष है। एक तरफ झारखंड में रोजगार की बड़ी कमी है दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में मददगार छात्रवृत्ति भुगतान रोक दिया गया है। सरकार युवाओं की हिम्म्मत को तोड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...