रामपुर, सितम्बर 25 -- बुधवार को चमरौआ ब्लॉक के ग्राम मुंडिया खेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय मीना मंच मेले का आयोजन किया गया। मेले में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान, शिक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार निमेष व प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप पर माल्यार्पण कर किया। जिसके बाद मीना मंच की सुगमकर्ता रीना सिंह व मनोज निमेष ने केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया। इस दौरान छात्राओं व अभिभावकों को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,181,112,1076 व मुख्यमंत्री सहायता कोष की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने बाल विवाह, दहेज प्रथा,स्वास्थ्य एवं पोषण सुरक्षा संरक्षण,मह...