धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता विद्यापति समिति धनबाद की ओर से तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज के बगल में स्थित विद्यापति भवन में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को को सामाचकेवा पर्व समारोह मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक सामाचकेवा की तैयारियों के मद्देनजर विद्यापति समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष शिवकांत मिश्र ने मैथिल समाज के लोगों से समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि सामाचकेवा मिथिलांचल का महान लोक पर्व है। शाम में बहनें विद्यापति भवन के प्रांगण में डाला लेकर आएंगी। बहनें सामूहिक रूप से गीत गाकर भाइयों की दीर्घायु की कामना करेंगी। चुगला को भी जलाने की परंपरा है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। छठ पूजा के बाद से ही धनबाद में रहने वाले मिथिलांचलवासियों...