समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विद्यापतिनगर। पुलिस ने रविवार की रात्रि विभिन्न जगहों से दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। प्रभारी अपर थानाध्यक्ष आराधना कुमारी ने बताया कि रविवार की रात्रि पुलिस ने गश्ती के दौरान सिमरी पंचायत के वार्ड 2 निवासी उमेश राय को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जबकि 112 के पदाधिकारी एएसआई संदीप सिंह ने मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 से पियक्कड़ अरुण राम को गिरफ्तार किया। प्रभारी अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पियक्कड़ पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...