महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार गांव के बेलहिया टोला निवासी दरोगा चौधरी (45) लगभग एक वर्ष पहले रोजी रोजगार के लिए लिबिया गया था। वहां वह एक कंपनी में काम करता था। मंगलवार को दोपहर काम करने के दौरान ही वह अचानक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घर पर मृतक की पत्नी कालिंदी देवी, बेटा दुर्गेश, हितेश व बेटी नीतू रहते हैं। बड़ी बेटी शीतल की शादी हो चुकी है। फोन पर खबर मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...